चार माह से कर्मियों को नहीं मिला वेतन, आर्थिक संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन ने पेयजल निगम कर्मियों को विगत चार माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। वेतन ने मिलने से कर्मचारियों के समक्ष परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में जनपद नगर इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ व सचिव वाचस्पति भट्ट ने उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा।
इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ ने कहा कि पेयजल निगम के कर्मी कोरोना जैसी महामारी के दौर में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने मई 2020 से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है। जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि विभाग से लंबे समय से वेतन का भुगतान करने की मांग की है, लेकिन अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मियों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर कर्मियों का वेतन जारी नहीं किया गया हुआ तो अगले सप्ताह के किसी कार्य दिवस से आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।