कुविवि पर रुद्रपुर के छात्रों ने गलत मूल्यांकन का आरोप लगाया
नैनीताल। यूनिटी ल कलेज रुद्रपुर के छात्रों ने कुमाऊं विवि पर परीक्षाओं के मूल्यांकन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रों ने विवि मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि यदि तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रों के अनुसार यूनिटी ल कलेज में अध्ययनरत तीसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल 4 अगस्त को घोषित किया गया। जिसमें यहां पंजीत 190 में से 150 छात्र फेल पाए गए। इसमें से भी अधिकांश छात्रों को शून्य अंक दिया गया। जबकि कई छात्रों के कुल योग में गड़बड़ी देखी गई। इसके विरोध में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से वार्ता की। इस बीच तय हुआ कि वह इस बात को सूचना के अधिकार में लें। बावजूद इसके गड़बड़ियां सामने आने पर छात्रों में गुस्सा बना हुआ है। बुधवार को छात्रों के दल ने कुलपति प्रो़ एनके जोशी से मुलाकात की। कहा कि छात्रों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए। हालांकि कुलपति ने जल्द ही छात्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। यहां प्रेम सिंह यादव, साजिद, मोहम्मद बिलाल, दीपक ठाकुर, ष्णा अधिकारी, राहुल, जेएस रावत, वीरेंद्र पाल, नीरज, जतिन यादव आदि रहे।