अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स गैंग पर एनसीबी ने दर्ज किया मामला
पटना ,एजेंसी । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में यह एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत की गर्लफ्रेंड व उनकी मौत के मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती के ड्रग माफिया से संबंध की भी जानकारी मिली है। अब इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देना सुसाइड के लिए उकसाना और हत्घ्या है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर इसपर सीबीआइ से तुरंत एक्शन की मांग की है। बिहार के सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय सिंह ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? हालांकि, रिया के वकील ने कहा है कि रिया ने कभी नशा नहीं किया। मिली जानकारी के अनुसार रिया ने 17 अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नामक व्यक्ति से वट्सऐप चौट किया था। इसमें सुशी ने लिखा था, हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है।