जीएमओयू ने किया पूर्व अध्यक्ष व संचालकों को सम्मानित
जीएमओयू की वार्षिक बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर की गई चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
यातायात कंपनी जीएमओयू लि. कंपनी मुख्यालय में आयोजित वार्षिक साधारण बैठक में पूर्व अध्यक्षों व पूर्व संचालकों को सम्मानित करने के साथ ही कई प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक में कंपनी के वर्ष 2021-22 के आय व्यय पर चर्चा करने के साथ ही नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह चंद और अर्जुन सिंह रावत को निर्विरोध तीन वर्षों के लिए संचालक चुना गया। इसके अलावा बंद पड़े मार्गों पर दस से बीस सीटर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया। कंपनी में 25 वर्ष या उससे अधिक समय से जुड़े रहने वाले पूर्व अध्यक्षों, पूर्व संचालकों और पूर्व वाहन स्वामियों को सम्मानित करने के निर्णय के अंतर्गत वेद प्रकाश माहेश्वरी, भगवती प्रसाद जोशी, आत्मा राम गोयल, विक्रम सिंह रावत, विजय कुमार माहेश्वरी, जगदीश कुमार सचदेवा, भगवती प्रसाद चंदोला, प्रदीप कुमार अग्रवाल, हरि सिंह त्यागी, दिवाकर दत्त बुड़ाकोटी और जगदीश प्रसाद को सम्मानित किया गया।
बैठक में कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, सचिव विजयपाल सिंह नेगी और जनरल मैनेजर उषा सजवाण और कुंवर सिंह रावत, जयपाल सिंह, हर्ष सिंह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल और ललित मोहन पोखरियाल सहित सभी संचालक मौजूद रहे।