21 जून से शुरू होगा वार्षिक पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के गांव घीड़ी में हर वर्ष होने वाले कुलदेवी मां बालकुंवारी का दो दिवसीय वार्षिक पूजन, भंडारा व ग्रामवासी-प्रवासी मिलन 21 जून से शुरू होगा। पिछले 25 सालों से हर साल यह वार्षिक पूजन किया जाता है। वार्षिक पूजन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। मंडल मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर घीड़ी में होने वाले वार्षिक पूजन में एनएसए डोभाल सहित गांव के लगभग सभी प्रवासी शामिल होते हैं। साथ ही गगवाड़स्यूं के निचले हिस्से के सभी गांव और बनेलस्यूं के कई गांव के ग्रामीण भी शामिल होते हैं क मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय बडोनी ने बताया कि इस विशेष पहल से पिछले वर्षों में प्रवासियों ने अपने खंडहर हुए घरों को न केवल नया बनाया, बल्कि इससे रिवर्स पलायन को भी बढ़ावा मिला है। बताया कि वार्षिक पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।