जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि पदमपुर निवासी सुमन 52 वर्ष परिजनों को सोमवार दोपहर घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई दिखाई दी। बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उताकर उसका पंचनामा भरा। परिजनों ने बताया कि सुमन पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रही थी। जिससे वह डिप्रेशन में थी।