हरज्यू मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु विधायक गड़िया ने की दो लाख घ् देने की घोषणा
बागेश्वर। हरज्यू मंदिर ऐठाण में इन दिनों धार्मिक कार्यों की धूम मची है। मंदिर में भजन कीर्तन आदि का रातभर गायन चल रहा है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने भी सोमवार की देर शाम पूजा अर्चना की। अपनी विधायक निधि से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह ऐठानी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, दयाल सिंह ऐठानी, ओमप्रकाश ऐठानी, महेश सिंह, भगवत सिंह ने विधायक के सहयोग के लिए आभार जताया।