भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए करना पड़ रहा इंतजार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : नगर क्षेत्र के लोगों को भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में लोगों ने जिला विकास प्राधिकारण पौड़ी के उपाध्यक्ष से भवन मानचित्र स्वीकृति की अनुमति शीघ्र प्रदान कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि भवन निर्माण के लिए स्थानीय बैंक से ऋण हेतु आवेदन करने पर बैंक द्वारा मुख्य दस्तावेजों में भवन प्लान स्थानीय अथोरिटी से स्वीकृत होना अनिवार्य रूप से मांगा जाता है। कहा कि ऑनलाइन भवन प्लान की स्वीकृति आसान बताई जा रही है, लेकिन 8-10 महीनों के अंतराल में भी भवन प्लान की स्वीकृति नहीं मिल रही है। उन्होंने इस प्रक्रिया को सरल बनाकर लोगों को लाभ दिलाए जाने की मांग की है।