मुलायम के निधन पर जताया शोक
कोटद्वार: समाजवादी पार्टी उत्तराखंड ने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आयोजित शोक सभा में प्रदेश सचिव अरूण तिवारी ने कहा कि राजनीति में हरते हुए मुलायम सिंह यादव ने सदैव गरीब व असहाय लोगों की मदद का कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान कई विकास कार्य हुए। शोक व्यक्त करने वालों में रिखणीखाल ब्लॉक अध्यक्ष राम रतन सिंह, शिवचरण सिंह, गोपाल सिंह, आशीष मोहन, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मीण सिंह, गणेश कंडवाल आदि मौजूद रहे।