पूर्व शिक्षकों व दिवंगतों के स्वजनों को किया सम्मानित
राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इण्टर कॉलेज बैजरो के पूर्व छात्र संगठन ने एक भव्य शैक्षिक अभिप्रेषण एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। समारोह में 70 से 80 के दशक तक विद्यालय में सेवा देने वाले शिक्षकों और दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को सम्मानित कर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीरोंखाल क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कंडारी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रवेश चंद्र नवानी, शशिधर पोखरियाल भाजपा नेत्र रामेश्वरी रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्विलत कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। संस्था के संस्थापक सदस्य राकेश पोखरियाल, बसंत वंदूणी, राकेश मोहन सुंदरियाल, जीतेंद्र जयाल ने बताया कि सम्मानित होने वाले पूर्व शिक्षकों में मणीराम शर्मा, यशपाल सिंह रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, शशिधर पोखरियाल, बचे सिंह गुसाईं, द्वारिका प्रसाद ध्यानी, राकेश मोहन रावत, यशवंत सिंह बिष्ट, सतशी चंद्र गौड़, मोहन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत थे। जबकि, दिवंगत शिक्षक स्व.चंद्रशेखर पोखरियाल, हीरा सिंह, कुंदन सिंह रावत, यशवंत सिंह, रामेश्वर प्रसाद ढौड़ियालविक्रम बिष्ट, के स्वजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश कंडारी, रवींद्र रमोला, सतीश जुयाल, सरोजनी देवी, भगवती प्रसाद जुयाल, जितेंद्र नेगी, दयाल सिंह नेगी, दीनदयाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।