अवैध शराब बरामद, वाहन हुआ सीज
आबकारी विभाग ने महाविद्यालय रोड से की बरामदगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आबकारी विभाग ने एक बोलेरो वाहन से 306 अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। शराब दुगड्डा से कोटद्वार की ओर लाइ जा रही थी। जिस वाहन से शराब की तस्करी हो रही थी टीम ने उसे भी सीज कर दिया।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुगड्डा की ओर से एक बोलेरे वाहन में अवैध शराब कोटद्वार लाइ जा रही है। बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ महाविद्यालय रोड में पहुंच गए। कुछ देर बाद उन्हें बुद्धा पार्क की ओर से एक तेज रफ्तार से सफेद रंग की बोलेरो आते हुए दिखाई दी। बताया कि जब उन्होंने वाहन को रोक चालक से पूछताछ की तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सीट में रखी शराब बरामद हो गई। आरोपी की पहचान ग्रास्टनगंज निवासी यूनूस के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है। तलाशी अभियान की टीम में आशीन नेगी, अमित नेगी रिनू कुमार, शशिकांत गुसाईं, मोहित पंवार, प्रमोद कुमार शामिल थे।