पेंशनरों से की साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील
रुद्रप्रयाग। साइबर ठगी के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब कोषागार ने भी पेंशनरों का सतर्क रहने की अपील की है। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन कुमार बड़ोनी ने जिले के राजकीय पेंशनरों को सचेत करते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पेंशनरों से साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ओटीपी, बैंक एकाउंट से जुड़ी जानकारी किसी को न दी जाए। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों से कहा कि यदि पेंशनरों को उन्हें कोई भी व्यक्ति उनके जीवित प्रमाण पत्र के संबंध में कल करके ओटीपी या अन्य जानकारी मांगता है तो वे साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। साइबर ठग, स्वयं को कोषागार का कार्मिक बता कर जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर पेंशनरों को कल कर रहे हैं तथा उनसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि बताने को कह रहे हैं। कोषागार के द्वारा पेंशनरों को इस तरह की सूचना जैसे व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी एवं उनके खाते के संबंधित कोई भी जानकारी कल कर नहीं मांगी जाती है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई भी कल आए तो इसकी जानकारी कोषागार एवं अपने नजदीकी साइबर थाने में दें। साथ ही पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र किसी भी कमन सर्विस सेंटर सीएससी या प्रदेश के किसी भी कोषागार में जमा करा सकते हैं।