अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी की तैयारियां शुरू
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा एसएसजे विवि में अगले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र और योग विज्ञान विभाग की ओर से अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान योग विभागाध्यक्ष ड़ नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रातिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर 18 से 24 नवंबर तक योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पर साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम जनमानस को योग प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्घतियों से रोगों का उपचार किया जाएगा। साथ ही जिला संस्था के सहयोग से आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं एलोपैथ के चिकित्सक भी रोगियों का परीक्षण करेंगे। वहीं जनवरी 2023 में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर विवि स्तर पर उनकी जीवनी एवं आदर्शों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 14 से 17 मार्च तक नए विश्व के निर्माण में योग एवं भारतीय संस्ति की भूमिका विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।