रक्त जांच शिविर का आयोजन किया
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन चिकित्सालय व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं के रक्त की जांच कर छात्रों को उनके रक्त समूह की जानकारी दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को मि उन्मूलन के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट का भी वितरण किया गया। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आयोजित रक्त जांच शिविर का शुभारंभ महाविद्याल के प्राचार्य प्रो़ राजेश कुमार उभान तथा श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेंद्रनगर के दीपक रावत, मिलन पठोई व वंदना घिडियाल ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो़ उभान ने रक्त से सम्बंधित महवपूर्ण जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति अवाश्यक है। यह स्वंय के लिए तो हितकारी होता ही है, साथ आवश्यकता पड़ने पर हम किसी अन्य व्यक्ति को भी रक्तदान देकर जीवन दान दे सकते है। कार्यक्रम में श्री देव सुमन चिकित्सालय के चिकित्सक ड़ दीपक रावत ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान एवं मि उन्मूलन पर जानकारी दी। कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां होती है, जिनका समाधान सही जानकारी से किया जा सकता है। साथ ही रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होती और शरीर में रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटे में हो जाती है। चिकित्सकों ने बताया कि 1 से 19 वर्ष के बच्चों में स्वच्छता सम्बंधित जानकारी के अभाव में परजीवी मि शरीर में प्रवेश कर जाते है, जिससे उनको पाचन सम्बन्धी दिक्कतें होती है तथा शारीरिक विकास रुक जाता हैं, जिसकी रोकथाम के लिए बच्चों को समय समय पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती है। कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। मौके पर ड़ संजय कुमार आदि मौजूद रहे।