धनतेरस को सजा बाजार, अच्छे व्यापार की उम्मीद
22 अक्टूबर को बनाया जाएगा धनतेरस का पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दीपावली त्योहार से पूर्व कोटद्वार का बाजार धनतेरस की तैयारियों को लेकर सज चुका है। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए सामान पर आकर्षक छूट दी जा रही है। ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए व्यापारियों को इस वर्ष बेहतर व्यापार की उम्मीद है।
22 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापारी पिछले एक माह से लगातार तैयारी कर रहे थे। धनतेरस से एक दिन पूर्व ग्राहकों के स्वागत को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान सजा दिए हैं। सामान पर आकर्षक छूट दी जा रही है। सोने-चांदी से लेकर, वाहन शोरूम तक में बुकिंग हो चुकी है। मिट्टी से बनी मूर्तियां और बर्तन बाजार में भी चमक देखी जा रही है। फूल, मिठाई, बर्तन, गहने, गाड़ी आदि हर तरह के व्यवसाय से जुड़े लोग तैयारी कर चुके हैं। कपड़ों और सजावट के सामानों की मांग बढ़ने लगी है। सोने व चांदी के सिक्के बाजार में उपलब्ध हैं। लोग धनतेरस और दिवाली को लेकर पहले से ही बुकिंग करा रहे हैं। बाजार में अलग-अलग वैरायटी के बर्तन का स्टाक आया हुआ है। साथ ही ज्वेलरी की चमक व सिक्कों की खनक भी बाजार में खूब सुनाई दे रही है। दीपावली के उत्साह को देखते हुए व्यापारियों को इस वर्ष भी बेहतर व्यापार की उम्मीद है।