सीएसके के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच खेलने पर बना संशय
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में सितंबर में होना तय है । पर उससे पहले सीएसके की मुश्किलें बढ़ रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार बुरी ख़बर आ रही हैं । दरअसल पहले जहां दीपक चाहर सहित सीएसके के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं ।
वहीं शनिवार को युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर निजी कारणों की वजह से सुरेश रैना आईपीएल2020 नहीं खेलने वाले हैं । बता दें कि बीसीसीआई ने अब तक लीग का शेड्यूल तो जारी नहीं किया लेकिन पहला मुकाबला सीएसके और मुंबई के बीच हो सकता था । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद टीम का क्वारंटाइन समय भी बढ़ाया गया है। बीसीसीआई भी सीएसके को अपने कैंप में इन उथल पुथल से उबरने के लिए समय देने के लिए तैयार है । यही वजह है कि लीग का पहला मुकाबला वह नहीं खेल पाएगी । गौर करने वाली बात है कि सीएसके भारत में 7 दिनों का ट्रेनिंग कैंप करके यूएई पहुंची है। इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप के दौरान ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं। लीग का आयोजन सितंबर में होगा जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा । कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लीग का आयोजन भारत से बाहर यूएई में कराया जा रहा है। वहीं खिलाड़ियों को भी सख्त प्रोटोकॉल पालन करने को कहा गया है। टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ी जैविक सुरक्षित माहौल में रखे जा रहे हैं ताकि उनमें महामारी फैलने का खतरा कम हो।