डीएम ने किया तहसील एवं सीएचसी का औचक निरीक्षण
मनरेगा कार्यों की धीमी गति पर की नाराजगी जाहिर
-कोविड आइसोलेशन कक्षों को 24 घंटे तैयार रखने के निर्देश
नई टिहरी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने प्रतापनगर पहुंचकर तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान मनरेगा के कामों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये डीडीओ को मौके आकर कामों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये। तहसील में रिकार्ड रूम में स्पष्ट रिकार्ड देने के निर्देश दिये। बीडीओ को एक माह में कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश देते हुये एडवर्स इंट्री की चेतावनी दी। प्रतापनगर के निरीक्षण के दौरान तहसील के विभिन्न कक्षा एवं पटलों का निरीक्षण डीएम ने किया। रिकॉर्ड रूम में विद्युत बल्ब को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही रिकॉर्ड स्कोर सुव्यवस्थित ढंग करने को कहा। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील व नगर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व भूमि व वन भूमि का स्पष्ट रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा, ताकि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत अग्रिम कार्रवाई की जा सके। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर का भी औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष, मेडिकल स्टोर, इमरजेंसी कक्ष व पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। महिला व पुरुष वार्डों, कोल्ड चैन व वेक्सिनेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया। कोविड आइसोलेशन कक्षों को 24 घंटों तैयार रखने के निर्देश दिये। डीएम ने विकासखंड कार्यालय निरीक्षण कर मनरेगा कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। मनरेगा कामों की बदहाल स्थिति पर डीएम ने गहन नाराजगी जाहिर की। आलाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रतापनगर के 98 ग्राम पंचायतों में केवल 178 काम चल रहे हैं। ब्लाक के सबसे बड़े गांव कंडियाल गांव में 621 जॉब होने के बावजूद एक काम चल रहा है। एक साल में इस गांव में मात्र 10 लाख के काम हुये हैं। डीएम ने कहा कि इस गांव में एक साल में 2 करोड़ के काम होने चाहिए थे। इस गांव को देखने वाले रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व जेई का वेतन रोकने के डीएम ने आदेश दिये। बीडीओ को एक माह का अल्टीमेटम देते हुय प्रगति लाने के निर्देश दिये। प्रगति न आने पर एडर्व इंट्री की चेतावनी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचार नेट कनेक्टिविटी व्यवस्थाओं की खस्ता हालात को देखते हुये डीएम ने जनपद के सभी सीएससी को स्वान सेवा के माध्यम से जोड़े जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम रज्जा अब्बास, तहसीलदार शंकर चौरसियालडा कुलभुषण त्यागी मौजूद रहे।