चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पिछले दिनों गोविन्द नगर स्थित दो घरों में चोरी की थी।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों गौरव गोदियाल पुत्र सत्यप्रसाद निवासी गोविन्दनगर कोटद्वार एवं सुनील पंत पुत्र स्व. धनीराम निवासी गोविन्दनगर काशीरामपुर मोहल्ला ने थाने में चोरी की तहरीर दर्ज कराई थी। तहरीर में गौरव गोदियाल ने बताया था कि पैंट की जेब से प्रेस का आईकार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स व नगद पांच हजार रूपए व पिताजी की पेंट की जेब से राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एक सोने की अंगूठी व नगद लगभग 7000 रूपए तथा छोटे भाई का पर्स जिसमें करीब तीन हजार सात सौ रूपये व एक मोबाईल फोन चोरी हो गया। वादी सुनील पंत के घर से मोबाइल फोन एवं उसके मित्र का मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 380, 457 एवं 411 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक कैलाशचन्द्र व उपनिरीक्षक मेहराजुददीन को सौंपी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविन्द नगर से एक युवक को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि चोरी के सामान के साथ अभियुक्त दिव्यम ठाकुर (उम्र 26 वर्ष) पुत्र स्व0 जगतराम ठाकुर, निवासी-ग्राम चकराता बाजार, निकट हनुमान मन्दिर, थाना चकराता जनपद देहरादून को गोविन्द नगर स्थित नगीना डाक्टर वाली गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से तीन मोबाईल फोन, एक अंगूठी पीली धातु सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक मोहराजुददीन, उपनिरीक्षक कैलाशचन्द सेमवाल, कांस्टेबल चरण सिंह, चन्द्रपाल सिंह, सतीश शर्मा, संजीव पंवार आदि शामिल थे।