कैवल्य जखमोला जय हो के अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी घोषित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। विवि स्तर से इसके लिए पूर्व में ही चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जबकि छात्र संगठनों की ओर से भी तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को जय हो छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए कैवल्य जखमोला को प्रत्याशी घोषित किया है। संगठन के गढ़वाल संयोजक पुष्पेंद्र पंवार ने यहां एक कार्यक्रम में उनके नाम की घोषणा की। जिस पर छात्रों ने उनका स्वागत कर जीत का दावा भी किया।
गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के गढ़वाल संयोजक पुष्पेंद्र पंवार ने कहा कि कोरोना के दो साल बाद गढ़वाल विवि में इस बार छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। जिसमें जय हो संगठन अपनी पूरी भागीदारी करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए कैवल्य जखमोला को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की है। इस दौड़ में सुधांशु थपलियाल भी थे, लेकिन उन्होंने भी कैवल्य को अपना समर्थन दिया है। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि जय हो संगठन सीयूईटी परीक्षा के दौरान छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं के निराकरण, बिड़ला परिसर में महिला छात्रावास को इसी साल से शुरू कराए जाने, चौरास स्टेडियम को सभी छात्रों के लिए उपलब्ध कराने, कैंटीन खोले जाने, हॉस्टल की मेंटेनेंस, श्रीनगर परिसर में पुरूष छात्रावास सहित स्पोर्टस मीट कराए जाने आदि मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच है। वहीं संगठन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जखमोला ने कहा कि संगठन के जो मुद्दे हैं उन सहित छात्रों की अन्य समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। मौके पर शिवाकांत कंडारी , दीपक सजवाण, निशांत प्रताप कंडारी, दिव्यांशु बहुगुणा,आयुष मियां, विपिन रावत, मोहन डोभाल, विकास चौहान आदि मौजूद रहे।