बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में कोरोना ने लिया विकराल रूप: हॉस्पीटल, कोतवाली सहित क्षेत्र में मिले रिकॉर्ड 23 नये मरीज, बेस हॉस्पीटल का डिलीवरी रूम 48 घंटे के लिए सील, पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 632

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना को हल्के में लेने का मजाक अब आदमी पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। राजकीय बेस अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डिलीवरी रूम को सील कर दिया गया है। वहीं कोतवाली कोटद्वार में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को भी दो मामले सामने आये है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में डॉक्टर के बाद अब तीन और कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इधर नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े है। जिससे गुरूवार को कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत अब तक के सबसे ज्यादा 23 मामले सामने आये है। पौड़ी जिले के अंदर भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में गुरूवार को कुल मिलाकर 41 नये मरीज आये है। जिससे जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 632 हो गई है।
कोटद्वार तहसील क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। तहसील क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा के तीन कर्मचारियों, दो पुलिस कर्मियों सहित 23 नये मरीज आये है। जिसमें एक बच्ची सहित सात महिला और 14 पुरूष शामिल है। इन मरीजों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार और कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। गत बुधवार रात को एक महिला को लेबर पेन होने पर राजकीय बेस अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती कराया गया। महिला का एंजीटन टेस्ट करने से पहले ही बच्चा हो गया। बच्चा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए महिला का एंजीटन टेस्ट किया। जिसमें महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। महिला और उसके नवजात बच्चे को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार मानपुर निवासी 42 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालिका, गाड़ीघाट निवासी 23 वर्षीय युवती, कालाबड़ निवासी 27 वर्षीय महिला, दुगड्डा निवासी 65 वर्षीय महिला, देवी नगर निवासी 55 वर्षीय महिला, मोटाढांक निवासी 22 वर्षीय युवती, कालपड़ाव बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, बरेली निवासी 37 वर्षीय युवक, पदमपुर कोटद्वार निवासी 23 वर्षीय युवक, झण्डीचौड़ निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, मिश्रा कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, नजीबाबाद रोड निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, बड़थ्वाल कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक, देवीनगर निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, पदमपुर सुखरौ निवासी 37 वर्षीय युवक, बढिया कोटद्वार निवासी 38 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में कार्यरत 30 वर्षीय, 38 वर्षीय, 40 वर्षीय कर्मचारी और कोतवाली कोटद्वार में तैनात 43 वर्षीय कर्मी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा के कर्मचारियों व पुलिस कर्मी को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा कालपड़ाव बिजनौर, बड़थ्वाल कॉलोनी, बढ़िया कोटद्वार निवासी व्यक्ति को भी कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। जबकि पदमपुर, झण्डीचौड़, मिश्रा कॉलोनी, नजीबाबाद रोड, देवीनगर के व्यक्ति को राजकीय बेस अस्प्ताल में आइसोलेट कर दिया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।

पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 632
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में गत बुधवार को जहां 40 नये मरीज आये थे, वहीं गुरूवार को 41 नये मरीज आये है। जिससे अब पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 591 से बढ़कर 632 हो गई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पाबौ ब्लॉक निवासी 12 वर्षीय बालिका, 11 वर्षीय बालिका, 62 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, थलीसैंण ब्लॉक निवासी 33 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। खिर्सू ब्लज्ञॅक निवासी 22 वर्षीय युवती और 40 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में आइसोलेट किया गया है। पौड़ी निवासी 30 वर्षीय युवक और पटेल नगर देहरादून निवासी 23 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण पाये जाने पर उन्हें भी बेस अस्पताल श्रीकोट में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं थाना लक्ष्मणझूला में तैनात 31 वर्षीय महिला, पुलिस स्टेशन बैराज में तैनात 40 वर्षीय कर्मी, स्वर्गाश्रम निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, यमकेश्वर निवासी 5 वर्षीय बालिका में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 50 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि होने पर एम्स ऋषिकेश में आइसोलेट किया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।

बेस हॉस्पीटल का डिलीवरी रूम 48 घंटे के लिए सील
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के लेबर रूप में 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि गत बुधवार रात को एक महिला को लेबर पेन होने पर डिलीवरी रूम में भर्ती कराया गया। महिला का एंजीटन टेस्ट करने से पहले ही डिलीवरी हो गई। डिलीवरी होने के कोरोना जांच के लिए महिला का एंजीटन टेस्ट किया गया। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। महिला और उसके नवजात बच्चे को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया है। डॉ. काला ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार डिलीवरी रूम को दो दिन के लिए सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!