कोटद्वार-पौड़ी

सीडीओ ने ग्राम पंचायत असगढ़ को बताया आदर्श पंचायत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकास कार्यों व अन्य गतिविधियां होगी ऑनलाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी ने कल्जीखाल ब्लाक की ग्राम पंचायत असगढ़ को आदर्श पंचायत बताया है। उन्होंने कहा कि असगढ़ में विकास कार्यो को बेहतर रुप में धरातल पर उतारा गया है। ग्राम पंचायत असगढ़ की वेबसाइड जल्द तैयार कर विकास कार्यो व अन्य गतिविधियों को ऑनलाइन किया जाएगा।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत गिदरासू में विकास कार्यो की गुणवत्ता खराब होने पर कड़ी नाराजगी जताई। सीडीओ को निरीक्षण के दौरान गिदरासू आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित मिली। जबकि सहायिका अभिलेख नहीं दिखा पाई। कार्यकत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सहायिका को सीडीओ ने कड़ी फटकार लगाई। जिले के नवनियुक्त सीडीओ आशीष भटगांई ने कल्जीखाल ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यालय कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के नेम प्लेट नहीं होने, कार्य आवंटन लिस्ट नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को जल्द सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने ग्राम पंचायत असगढ़ का निरीक्षण किया। पंचायत में चिल्ड्रन पार्क, ठोस एवं तरल अपशिष्ट सेग्रिगेशन सेंटर, शौचालय निर्माण, पंचायत की परिसंपत्तियों का रख-रखाव बहुत ही सराहनीय मिला। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर चिल्ड्रन पार्क बनाए जाने का यह जिले में पहला उदाहरण है। कहा कि असगढ़ पंचायत की जल्द ही वेबसाइड तैयार की जाएगी। जिसमें पूरी जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। सीडीओ ने इसके बाद ग्राम पंचायत गिदरासू का निरीक्षण किया। जहां ग्राम प्रधान परिसंपत्ति रजिस्टर नहीं दिखा पाई। मनरेग के तहत तैयार सीसी मार्ग निर्माण की गुणवत्ता खराब मिली। साथ ही बोर्ड मानकों के तहत नहीं बना था। भौतिक माप भी नहीं लिखी गई थी। सीडीओ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए जल्द सुधार नहीं किए जाने पर वसूली की चेतावनी दी। इस अवसर पर डीपीआरओ एमएम खान, बीडीओ महावीर सिंह, ग्राम प्रधान असगढ़ नीलम देवी, प्रधान गिदरासू शिवानी देवी, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सचिन भट्ट, एडीओ पंचायत नितिन नौटियाल, अर्चना काला, जगत सिंह, सुमित्रा जोशी, कमल लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!