आरएसएस स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय स्वयं संघ कोटद्वार द्वारा स्वयं सेवकों का पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से वन विहार कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकाली गई।
नगर प्रचारक आशुतोष के नेतृत्व में संघ कार्यालय पदमपुर से शुरू हुई साईकिल रैली झण्डाचौक, बदरीनाथ मार्ग से होते हुए सिद्धबली पहुंची। जहां स्वयं सेवकों ने प्रसिद्ध सिद्धबाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद रैली ग्रास्टनगंज से होते हुए सनेह पहुंची। जहां स्वयं सेवकों ने सहभोज का आनन्द लिया। तत्पश्चात रैली लालपानी, काशीरामपुर तल्ला से होते हुए झण्डाचौक पहुंची। इस मौके आशुतोष ने कहा कि आज वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण हमारे लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस पर रोक लगनी चाहिए। तेजी कट रहे पेड़ों की भरपाई के लिए हमें अधिक से अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि जल्द ही पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाये गये तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *