फुटबल का फाइनल मैच हल्द्वानी ने जीता
रुद्रपुर। शांतिपुरी के ग्राम जवाहर नगर में सनशाइन क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओपन फुटबल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेवन स्टार क्लब हल्द्वानी ने 2-1 से जीत लिया है। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेवन स्टार क्लब हल्द्वानी व सनशाइन क्लब जवाहर नगर के मध्य खेला गया। हल्द्वानी की टीम ने सनशाइन क्लब को कड़ी टक्कर देते हुए 2-1 से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दीवान सिंह बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, कांग्रेस जिला महामंत्री मोहन चंद्र पांडे, जिपं सदस्य दीपा प्रेम आर्य, क्षेपं सदस्य लता, संजय पटवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित पूरनलाल वर्मा व बीडीसी सदस्य पंकज कोरंगा आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता टीम को आठ हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रांजल को मैन अफ द सीरीज, हाईएस्ट गोल का पुरस्कार सनशाइन क्लब के अर्जुन लटवाल, गोल्डन बूट का पुरस्कार हल्द्वानी के प्रांजल और लक्की को दिया गया। प्रतियोगिता की विनर ट्रफी सैनिक भुवन भट्ट की स्मृति में उनके पिता हरीश चंद्र भट्ट तथा मैन अफ द सीरीज की ट्रफी दीपक सिजवाली ने अपने पिता जगत सिंह सिजवाली की पुण्य स्मृति में दी। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी सूरज जलाल व प्रियांशु रहे। इस दौरान लालमन शर्मा, राजू पटवाल, मोहन लक्खा, रीवा राठौर, नरेश बिष्ट, पूर्व प्रधान पूरन सिंह बिष्ट, बलवंत मनराल आदि मौजूद रहे।