पुराने कलक्ट्रेट में चलाया हस्ताक्षर अभियान
अल्मोड़ा। तहसील कार्यालय को दोबारा पुराने कलक्ट्रेट से संचालित करने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल का हस्ताक्षर अभियान जारी है। सोमवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और एडवोकेट केवल सती ने पुराने कलक्ट्रेट, मल्ला महल में हस्ताक्षर अभियान चलाया। कहा कि तहसील कार्यालय के शिफ्ट होने से जनता समेत व्यापारी वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए तहसील कार्यालय को पुराने कलक्ट्रेट से संचालित करने की मांग की। यहां नरेंद्र परिहार, धन सिंह कार्की, भगवान वर्मा, बची सिंह अधिकारी, चंद्र प्रताप, माधव सिंह जीना, एनएस रौतेला, गोपाल राम, प्रताप सिंह सत्याल, भावना जोशी, मुकेश सिंह बिष्ट, त्रिभुवन पांडे, एचएस डांगी आदि मौजूद रहे। इधर, नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माल रोड समेत विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।