पिथौरागढ़ में स्काउट व गाइड ने निकाली रैली
पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस पर स्काउट व गाइड ने रामलीला मैदान से भाटकोट तक रैली निकाली। इस दौरान पांच दिवसीय शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्यशिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया के नेतृत्व में स्काउट व गाइड ने रैली निकाली। र्केप में स्काउट ध्वज के समक्ष ध्वज गीत व फाइनल टक का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी राजीव जोशी ने कहा कि स्काउटिंग वर्तमान शिक्षा पद्घति में अत्यंत क्षीण हो चुके हस्त कौशल गतिविधियों के अवसर उपलब्ध कराता है। अपनी मिट्टी,परिवेश,वन वनस्पतियों से नजदीकी बढ़ाने व आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। जिला सचिव प्रकाश उप्रेती ने 5 दिवसीय र्केप में मिली जानकारी को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। इस दौरान मोहन चंद्र पाठक,सीबी पाल,यशोदा कांडपाल,चंद्रकला जोशी,टीएन जोशी,सीता बोरा,रीता कल्पासी,शंकर पैतोला,मनोज नेगी,गोविंद कोहली,चंद्र बहादुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।