सट्टा खिवालने वाला गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा खिलवाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से सट्टे की पर्ची व छह हजार रुपये से अधिक की नगदी बरामद हुई है। आरोपी युवक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से सट्टे की पर्ची व छह हजार तीन सौ रुपये बरामद हो गए। आरोपी की पहचार काशीरामपुर नितल्ला निवासी जहीरखान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।