अवैध खनन पर व्यापारी का चालान
चम्पावत। डिग्री कलेज मार्ग स्थित बाड़ीगाड़ में जेसीबी से अवैध खनन और अतिक्रमण के मामले में राजस्व विभाग ने एक व्यापारी का चालान कर रिपोर्ट एसडीएम को तलब की है। राजस्व विभाग के अनुसार व्यापारी पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। जिसका खुलासा खान अधिकारी करेंगे। तहसीलदार विजय गोस्वामी शनिवार की शाम क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि नगर पालिका की सीमा में बाड़ीगाड़ नदी में नजूल भूमि में व्यापारी कमल वर्मा ने जेसीबी मशीन लगाकर 19 सौ घनमीटर में अवैध खनन किया था। तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन की विस्तृत रिर्पोट तैयार कर चालानी कर्रवाई के लिए एसडीएम रिंकू बिष्ट को भेज दी है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार की चालानी रिर्पोट के आधार पर कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा गया है।