कैरियर काउंसलिंग में छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. सुभाष थलेडी ने विद्यार्थियों को नवीन आजीविका के संसाधनों से अवगत कराया। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। जिससे विद्यार्थी नवाचारी प्रतिभाओं के प्रति आकर्षित हो सकें। प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। कैरियर काउंसिल सेल की संयोजिका डॉ. कविता पाठक ने महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीआर अंथवाल ने किया। मौके पर कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. डीएस राणा, अखिलेश कुकरेती, जेएस रावत, एसएल मुनियाल आदि थे। (एजेंसी)