गुरुरामराय स्कूल में मनाया गया वार्षिक क्रीडा उत्सव
रुद्रप्रयाग। गुरुरामराय पब्लिक स्कूल तिलणी रुद्रप्रयाग में वार्षिक क्रीडा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर हाउस अनुसार हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्त किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही मशाल प्रज्वलित कर परेड़ (मार्चपास) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदन द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग में रामानुज सदन को प्रथम स्थान मिला जबकि रमन सदन द्वितीय, भाभाध्आर्यभट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में रामानुज, भाभा एवं आर्यभट्ट ने क्रमशरू प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी। महोत्सव में स्पून रेस, टफी रेस, म्यूजिकल चियर रेस, कबड्डी, लांग जम्प, बैटमिंटन, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं हुई।