ग्रामीणों की समस्याओं का हो निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल के सीमांत गांव तैडिया के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी समस्या को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
समस्याओं को लेकर क्षेत्रपंचायत सदस्य बिनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि तैडिया क्षेत्र ब्लाक मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर है। ऐसे में ग्रामीणों को विविध कागजी कार्रवाई, पेंशन योजनायें , पेयजल, सड़क , शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन ,ग्राम्य विकास, राजस्व, कार्बेट पार्क प्रशासन, अतिरिक्त वन प्रभाग व भूमि संरक्षण, पंचायत राज, समाज कल्याण समेत कई कार्यों के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर निराकरण हो इसके लिए गांव में शिविर लगाया जाना चाहिए। साथ ही कार्बेट नेशनल पार्क से लगे तैड़िया गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य न होने जैसे राजीव गांधी राष्ट्रीय विद्युतीकरण योजना से न जोड़ा जाना तथा निवासरत चालीस परिवारों के आवागमन हेतु तैड़िखाल से तैड़िया तक दो किलोमीटर वन मोटर मार्ग या मार्ग चौड़ीकरण नहीं होने से भी ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।