बाबा जसवंत सिंह अमर रहें के नारों से गूंजी दुनाऊं घाटी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के बाडियों दुनाऊं में महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिहं रावत का शौर्य दिवस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बड़े घूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार सुबह शहीद महावीर चक्र विजेता जसवंत सिहं रावत की डोली यात्रा को बाडियों के ग्रामीणों द्वारा उनके दुनाऊं स्मारक तक लाया गया। जहां लागों ने बाबा जसवंत सिंह अमर रहें के नारों से दुनाऊं घाटी गूंज उठी। बीरोंखाल ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिहं रावत ने 17 नवंबर 1962 के भारत-चीन युद्व में तीन सौ चीनी सैनिकों को अकेले मार गिराया। जसवंत सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया हैं। उनके बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। जेएसआर मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव दलिप ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिहं रावत के शौर्य दिवस को राजकीय मेला घोषित किया है। जिस पर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार प्रकट किया है। शौर्य दिवस पर पहुंची महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिहं रावत की बहिन राजेश्वरी नेगी, प्रभा देवी को जेएसआर ट्रस्ट के लोगों ने सम्मानित किया। उधर शौर्य दिवस पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड लैंसडोन, सीएचसी बीरोंखाल, हंस फाउडेंशन सतपुली ने स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। इस अवसर पर जेएसआर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप रावत, प्रदीप खशली, दलीप ध्यानी, रघुवीर सिंह, रिटायर कर्नल ओम प्रकाश फर्सवाण, जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी, खण्ड विकास अधिकारी सीपी बलूनी, जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी, सुनील कोटनाला, रघुवीर सिंह रावत, सोहन सिंह नेगी, शिव सिंह रावत, प्रदीप रावत, बिक्की रावत, राजेश्वरी नेगी, प्रभा, सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।