अभाविप ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
छात्र समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: छात्र संघ चुनाव समय पर नहीं करवाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। कहा कि छात्र पिछले कई वर्षों से लगातार स्ांमस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सदस्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में अब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है। यही नहीं, छात्रों के लिए वार्षिक क्रीड़ा कलेंडर भी जारी नहीं किया गया है। श्री देव सुमन विश्व विद्यालय छात्रों के परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहा है। शिकायत के बाद भी विश्वविद्यालय अपनी मनमानी रोकने को तैयार नहीं है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन को मजबूर होगा। पुतला दहन करने वालों में जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक तरुण ईष्टवाल, मयंक विश्नोई, अनुराग कंडवाल, शिवांशु शाह आदि मौजूद रहे।