परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल और थलीसैंण ब्लॉक में परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन से परिवहन विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर वाहन चालकों को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं। पौड़ी परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ ने बताया कि दो दिन में उन्होंने थलीसैंण, बैजरों, भीड़ा, सिमड़ी, दुनाऊं, जिवई, मैठाणाघाट, कपरोली, त्रिरपालीसैंण आदि रूटों पर ओवर लोडिंग, टैक्स, बीमा, सेप्टी बेल्ट, बिना परमिट, यात्री वाहनों में अधिक सवारी बैठाना सहित अन्य मामलों में एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए हैं।