लावारिस मिली कार, जांच में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने देवी रोड़ में सड़क किनारे से एक लावारिस कार बरामद की है। कार के अंदर से गैस कटर व आक्सीजन सिलेंडर बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सड़ किनारे खड़ी कार दिखाई दी। कार के अंदर से गैर कटर व आक्सीजन सिलेंडर बरामद हुआ है। कार देवी रोड में किराए के कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति की बताई जा रही है। व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।