सिगड्डी के लोगों ने ओवर लोडेड डंपर रोककर काटा हंगामा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के लोकमणिपुर में ओवर लोडेड डंपरो की मनमानी के चलते स्थानीय निवासियों ने बीती रविवार देर रात्रि करीब दो दर्जन डंपरो को रोककर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से शीघ्र डंपरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। लोगों ने शीघ्र ओवर लोडेड डंपरो की मनमानी पर रोक न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हंगामा काटने वाले स्थानीय निवासी गणेश चन्द्र जोशी, भैरव पंत, मनीष पंत, ललित मोहन, हिमांशु जोशी, छोटू पंत, दीपक जोशी, सौरभ जोशी का कहना है कि दिन-रात खनन में लिप्त ओवर लोडेड तेज रफ्तार से चलने वाले डंपरो की मनमानी के चलते क्षेत्र में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इन ओवर लोडेड डंपरो के कारण एक ओर जहां सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो रही हैं, वहीं आए दिन स्थानीय लोगों की पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत के लिए लोगों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। रविवार रात्रि करीब नौ बजे आक्रोशित लोगों ने लगभग दो दर्जन डंपरों को रोककर हंगामा काटना शुरू कर दिया। लोगों के हंगामे की सूचना मिलते ही खनन कारियों में हड़कंप मच गया। हंगामे की सूचना पाते ही कलालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी। लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया उनकी मिली भगत से ही खनन कारोबारी और डंपर चालक खुल्लेआम अपनी मनमानी कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को चार ओवर लोडेड डंपरों को सीज करने का आश्वासन दिया और ओवर लोडेड डंपरों को अपने साथ कलालघाटी चौकी ले गए।