गोविंद लड्डा बने सभा के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री माहेश्वरी सभा की कोटद्वार इकाई का गठन कर लिया गया है। इकाई में गोविंद लड्डा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबध में सभा के सदस्यों की बैठक में अध्यक्ष के अलावा मनोज माहेश्वरी उपाध्यक्ष, सचिन माहेश्वरी सचिव, विजय माहेश्वरी कोषाध्यक्ष और महेश माहेश्वरी को संगठन मंत्री चुने गये। मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम माहेश्वरी की देख रेख में सहायक चुनाव अधिकारी साकार माहेश्वरी ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न की।