कल होगा पेयजल योजना का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 27 नवंबर को विधायक लैंसडौन दिलीप रावत बहुप्रतीक्षित अदालीखाल पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास करेंगे। अदालीखाल दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाली अदालीखाल पेयजल पंपिंग योजना से क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को पेयजल की आपूर्ति होगी। पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या का इस योजना से समाधान हो सकेगा।