उत्तराखंड

एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी सहित यातायात एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

धोखाधड़ी और गुमशुद्गी के मामलों को न रखा जाए लम्बितरू एसपी
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों का लिया मासिक सम्मेलन लिया। इस दौरान उन्होंने विवेचकों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी सहित यातायात एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की। पुलिस का तेजी से लम्बित मामलों का निस्तारण एवं बेहतर कानून व्यवस्था के निर्देश दिए गए। पुलिस कार्यालय सभागार में पहली बार उपस्थित पुलिस प्रभारियोंध्कार्मिकों का परिचय लेते हुए मासिक सम्मेलन की शुरूआत की गई। एसपी ने समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्मिकों को सर्दी के मौसम में अपना स्वयं का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थानावार समीक्षा की। सम्मेलन में गुमशुद्गी के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने, गुमशुदाओं की सकुशल बरामद्गी, एसओजीध्साइबर सैल का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। धोखाधड़ी एवं ठगी के मामलों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने, साइबर सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने, ठगी के शिकार लोगों को मदद करने, साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने, राजस्व क्षेत्र से प्राप्त लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने, हाल के समय में मुख्यालय स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से प्रभारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग गुलाब सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, प्रभारी डीसीआरबी सदानन्द पोखरियाल, प्रभारी एसओजी मनोज नेगी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज सिंह बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाई, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, प्रभारी एसडीआरएफ निरीक्षक कर्ण सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट, आंकिक प्रदीप कुकरेती, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!