संस्कृत निबंध में मानसी तो श्लोक में दीपक ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के तत्वावधान में संस्कृत विभाग द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृत निबंध प्रतियोगिता एवं संस्कृत श्लाक लेखन-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्लोक लेखन प्रतियोगिता में दीपक कोटनाला बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम, उज्मा बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय, शीतल प्रजापति बीए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मानसी बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम, शीतल प्रजापति द्वितीय, नीतू रमोला तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार, डॉक्टर अरुणिमा ने छात्र-छात्राओं को गीता का निरंतर पठन-पाठन कर उसके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर रोशनी असवाल, डॉक्टर प्रियम अग्रवाल आदि मौजूद थे।