बाजार में पशु छोड़ने पर 10 पशुस्वामियों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बाजारों में पशुओं को लावारिस छोड़ने वाले पशुस्वामियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में बाजारों में पशुओं को छोड़ने वाले पशुस्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पशुओं को सड़कों में लावारिस छोड़ने पर सोमवार को अभियान चलाकर 10 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत एक-एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में बाजारों, सड़कों पर लावारिस घूमने वाले पशुओं से अक्सर यातायात अवरुद्ध होने, सड़क दुघटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है। बताया कि लावारिस घूमने वाले पशुओं पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पशुओं को बाजारों, सड़कों पर लावारिस छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पशुओं को सड़कों में लावारिस छोड़ने पर सोमवार को कोतवाली श्रीनगर ने 5, थाना सतपुली ने 3, थाना थलीसैंण और देवप्रयाग ने 1-1 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत एक-एक हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। बताया कि पौड़ी पुलिस द्वारा पशुओं को बाजारों, सड़कों में लावारिस छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।