संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को सूचना दें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने पैठाणी थाना क्षेत्र में व्यापार मंडल, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यों, महिला मंगल दल सदस्यों, टैक्सी यूनियन के साथ गोष्ठी आयोजित की। सीओ अनुज कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और अफवाह पर ध्यान न दें। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें।
इस दौरान सीओ अनुज कुमार ने सभी के सुझाव एवं क्षेत्र की समस्याओं को सुना। उन्होंने गोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, नशा मुक्ति, गोवंश से संबंधित अभियान, यातायात से संबंधित सुझाव, निवारण, साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों और कांप्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की है।