नशाखोरी को रोकने के लिए समाज को एकजुटता से कार्य करना जरूरी
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के ला एडं आर्डर बनाये रखने व नशा और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह प्रयास करेंगे। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति पर भी अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा नशाखोरी को रोकने के लिए समाज को एकजुटता से कार्य करना होगा। जिससे पुलिस नशा बेचने वाले गैंग तक पहुंच सके। कहा कि नशे के खिलाफ वह विशेष अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति को देखते वह गंभीर है। इसको लेकर उन्होंने सीओ सदर अनुज कुमार के साथ श्रीनगर में एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की यूनिट खोलने पर विचार किया है उन्होंने बताया कि भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने श्रीनगर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। साथ ही साइबर क्राइम से बचने की अपील की है। कहा कि यदि किसी भी के साथ साइबर फ्राड से सम्बंधित घटना घटती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाय। (एजेंसी)