स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस व एसओजी ने 5़47 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्मैक के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा के निर्देश के बाद जिले की पुलिस का अवैध नशे के धंधे के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। सीओ शिवराज राणा ने बताया कि शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम गश्त पर थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। उनकी जांच की गई तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई। दोनों को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक ने अपना नाम 20 वर्षीय सुभाष कनौली पुत्र प्रताप कनौली, निवासी सूरजकुंड कठायतबाड़ा तथा दूसरे का नाम 21 वर्षीय हिमांशु सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी डिग्री कलेज गेट कठायतबाड़ा बताया। दोनों के पास से 5़47 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में 8ध्21ध्27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ने वाली टीम में एसआई खुशवंत सिंह, आरक्षीआनंद सिंह, प्रकाश जोशी तथा आरक्षी संतोष सिंह एसओजी शामिल थे।