विस्थापन की मांग लेकर धरने पर बैठे आपदा प्रभावित
पिथौरागढ़। धारचूला खेला के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर एकदिवसीय धरने पर बैठे। मंगलवार को नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय में धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा खेला ग्राम सभा के चेतकला, कोलपानी व आंला के 70 आपदा प्रभावित परिवार लंबे समय से सुरक्षित स्थान में पुनवार्स की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकारी उनकी सुध नहीं ले रही है।