श्स्वास्थ्य एवं पोषण पर हुई कार्यशाला
रुद्रपुर। पंतनगर बायोटेक संस्थान हल्दी में स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाअनुप-केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार के पूर्व निदेशक ड़ एनएन पाठक ने किया। उन्होंने स्वस्थ पोषण को अच्टे स्वास्थ्य का परिचायक बताया। शनिवार को आयोजित कार्यशाला में विभागाध्यक्ष पशुधन उत्पादन प्रबंधन पंत विवि ड़ आरके शर्मा ने कहा कि पशुओं को पोषणयुक्त आहार देकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम समन्यवक वैज्ञानिक ड़ मणिन्द्र मोहन शर्मा नें संचालन किया। सुरेन्द्र सिंह कमांडेंट आईटीबीपी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिए। परिषद के वैज्ञानिक ड़ सुमित पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां ड़ अनिल कुमार, अमित पुरोहित, जितेन्द्र बोहरा, केशव, चंद्रशेखर सिंह, अनुज कुमार, ड़आरके शर्मा, ड़शिव कुमार सैनी, ड़कएके दास, ड़ निधि अरोरा, ड़अनिल यादव, ड़विद्या सागर, ड़अमन कांबोज, एसएस पब्लिक स्कूल बाजपुर के इन्द्रजीत सिंह और सचिन बजाज मौजूद रहे।
ये रहे विजेता प्रतिभागीरू क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता में सर्वजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, निर्मल पाण्डेय, खुशी देवाड़ी, संजय मक्कड़, आंचल रानी, गुरप्रीत सिंह, सेजल कक्कड़, सानिया पाशा, सइना अब्बास, अंकित शर्मा, सिद्घाथ श्रीवास्तव, सचिन डोंगरे, ज्योति श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज आदि विजेता रहे।