नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-अपरेटिव बैंक में हुआ सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ
हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-अपरेटिव बैंक में 70वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह की शुरुआत हुई। पहले दिन सहकारिता एवं सहकारी समितियों के विकास पर गहन चर्चा की गई। सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। बैंक शाखा के सभागार में मंगलवार को सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए बैंक अध्यक्ष ड़ राजेंद्र सिंह नेगी ने सहकारिता के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। 20 नवंबर तक प्रस्तावित सप्ताह के पहले दिन सहकारिता और सहकारी समितियों के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने सहकारिता के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर बैंक संचालक किरन नेगी, रविन्द्र सिंह रैकुनी, बैंक के सचिवध्महाप्रबंधक संदीप कुमार, शिव बहादुर सिंह, एडवोकेट पंकज सुयाल, समितियों के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नगलटिया, प्रकाश बेलवान, दीवान सिंह सम्भल, बैंक अनुभाग अधिकारी वीके जोशी, संदीप बोरा, डीके टम्टा, दिनेश जोशी, दीपक भट्ट, रितेश कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक ड योगेश लोहनी, हुकम सिंह, रमेश सिंह सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।