प्रथम बटालियन असम राइफल्स के जवानों ने मनाया स्थापना दिवस
देहरादून। प्रथम बटालियन असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने यूनिट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। रायपुर क्षेत्र स्थित वेडिंग प्वाइंट में समारोह हुआ। इस दौरान दौरान आसपास के कई जिलों से पलटन के जवान पहुंचे। देहरादून में पहली बार पलटन का स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्घांजलि दी गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पलटन के सीओ कर्नल उमेश चंद्र सती ने पलटन का इतिहास बताया। उन्होंने बताया कि लुशाई हिल के रूप में 173 साल पहले पलटन की स्थापना हुई थी। जिसे बाद में प्रथम असम राइफल्स के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर असम राइफल्स के सैनिकों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। साथ ही पलटन के उत्तराखंड में निवासरत सभी पूर्व सैनिकों को जोड़ने की रणनीति बनाई गई। मौके पर पूर्व कमांडेंट एमएस सजवाण, संगठन के राज्य सचिव अशोक नेगी, सूबेदार नैना सिंह, मोहन सिंह क्षेत्री, नारायण सिंह, रामचंद्र, एमएल गिरी, दीवान सिंह, एमएस नेगी, हवलदार धर्मपाल, वारंट अफसर बीडी सेमवाल, सेवारत सैनिक संजय क्षेत्री, विवेक कुमार, सुरजीत रावत शामिल हुए।