बैंक में रुपये जमा कराने आये बुजुर्ग के 60 हजार उड़ाए
काशीपुर। बैंक में रुपये जमा कराने आये बुजुर्ग की दो युवकों ने 60 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। रुपये चोरी होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को ग्राम उझियानी दुली निवासी सरदूल सिंह रामराज रोड स्थित बैंक अफ बड़ौदा की शाखा में रुपये जमा करने गया था। सरदूल ने बैंक के कैशियर को 70 हजार रुपये जमा करने के लिए दिए, लेकिन उसका पेन कार्ड खाते में नहीं लगा होने के कारण बैंक के कैशियर ने पेन कार्ड लाने को कहा। इस पर बैंक में मौजूद दो युवकों ने सरदूल को बातों में लगा लिया और उसके थैले में रखे 60 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गये। एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि एक व्यक्ति से पैसे चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसमें बैंक के सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है। कैमरों की फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।