डा.सविता मोहन को मिला सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: डू समथिंग सोसाइटी व साहित्यिक संस्था साहित्याचंल की ओर से उत्तराखंड अकादमी की पूर्व सचिव डा. सविता मोहन को गोदावरी देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने प्रथम डीलिट डा.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल को भी याद किया।
देवी रोड़ स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर हेमलता नेगी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, संस्था संरक्षक प्रकाश कोठारी व हरि सिंह भण्डारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डा. सविता मोहन को उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए गोदावरी देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान 2022 से नवाजा गया। डॉ. सविता मोहन ने उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशक, निदेशक उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिंदी अकादमी उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। सोसाइटी की ओर से उनको माल्र्यापण, अंग वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विपिन जदली, नरेन्द्र रौथाण, सिन्धु कोठारी, चक्रधर शर्मा, डा. नंद किशोर ढोंडियाल, डा. ख्यात सिंह चौहान, शूरवीर खेतवाल, विजय लखेड़ा, अशोक गिरि, गणेश त्रिपाठी, बलबीर सिंह रावत, सत्यप्रकाश थपलियाल, डॉ. नागेन्द्र ध्यानी, योगेश पांथरी और रिपुदमन बिष्ट आदि थे।
फोटो: 05
कैप्शन: डा.सविता मोहन को सम्मानित करते सदस्य