उच्च शिक्षा मंत्री बोले सरकार अतिथि शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर
श्रीनगर गढ़वाल : सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर श्रीनगर में अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री से सुरक्षित भविष्य व तदर्थ नियुक्ति दिलाए जाने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर है। कहा बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अतिथि शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष पौड़ी रेखा रावत, विनोद कोहली, विपिन नौटियाल व कांति किमोठी ने कहा कि देहरादून में अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक धरना देने को मजबूर हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अतिथि शिक्षक दुर्गम के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियमित नियुक्ति होने पर उन्हें बार-बार प्रभावित होना पड़ रहा है। जिसके कारण समस्त अतिथि शिक्षक अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने मंत्री से उनके भविष्य को देखते हुए उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का अनुरोध किया। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि नियमित नियुक्ति होने पर प्रभावित होने वाले गेस्ट टीचर को अन्य स्कूलों में नियुक्ति दी जा रही है। कहा सरकार के स्तर से अतिथि शिक्षकों के हितों को देखते हए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए जो भी संभव होगा उसे किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माने जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। परीक्षाएं नजदीक होने व छात्र हित को देखते हुए उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को इस समय धरना प्रदर्शन से बचना चाहिए। (एजेंसी)